नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Reliance news: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 29 अगस्त को दोपहर 2 बजे अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड को निवेशकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। यह रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त को निर्धारित है। बता दें कि 25 अप्रैल को कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 5.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की थी। इसकी घोषणा कंपनी की मार्च तिमाही की आय के साथ की गई थी।जियो के आईपीओ पर नजर इस बार के एजीएम में रिलायंस जियो इन्फोकॉम के आईपीओ से जुड़े ऐलान की संभावना है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस समूह कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेचकर 52,200 करोड़ रुपये (करीब 6 अरब डॉलर) जुटाने की योजना बना ...