नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) ने एक ब्लॉक डील के जरिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 44 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी खरीदी है। इसकी सहयोगी कंपनी BofA सिक्योरिटीज यूरोप SA के जरिए 2.95 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर 1,475.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। इसके ब्लॉक डील में विक्रेता कडेंसा मास्टर फंड था, जिसने 1,475.5 रुपये की कीमत पर कई शेयर बेचे। इस बीच, गुरुवार को एनएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.98 प्रतिशत गिरकर 1,489.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस लिहाज से डील डिस्काउंट प्राइस पर हुई है।रिलायंस इंटेलिजेंस ने गूगल के साथ की डील इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एआई इकाई 'रिलायंस इंटेलिजेंस' ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत चुनिंदा जियो 5जी ग्राहक 18 माह तक 'गूगल एआई प्रो' सु...