नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को शुक्रवार यानी आज अहमदाबाद के सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) के ज्वाइंट कमिश्नर की ओर से 56.44 करोड़ रुपये के जुर्माने का आदेश मिला। यह आदेश 25 नवंबर को जारी किया गया था।क्यों लगा जुर्माना रिलायंस ने कहा है कि यह आदेश इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) को 'ब्लॉक्ड क्रेडिट' मानते हुए पारित किया गया है। कंपनी का आरोप है कि यह आदेश लागू किए गए टैक्स की प्रकृति और सर्विस प्रोवाइडर द्वारा की गई सेवाओं के वर्गीकरण को ध्यान में नहीं रखता।शेयर बाजार पर असर रिलायंस के शेयर हाल में 52-हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचे थे, इस खबर के बाद शुक्रवार को शेयर की कीमतों में थोड़ी गिरावट देखी गई। लेकिन, जल्द ही शेयरों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली और शुरुआती कार...