नई दिल्ली, जुलाई 19 -- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) बीमा बाजार में उतर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अगुवाई वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी एलियांज यूरोप बी वी (Allianz Europe B.V) ने एक एग्रीमेंट के जरिए ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इस ज्वाइंट वेंचर में दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत होगी। यह ज्वाइंट वेंचर रिइंश्योरेंस सेक्टर देश के अंदर अपनी संभावनाओं को तलाशेगा। यह भी पढ़ें- कंपनी के हाथ लगा 239.98 करोड़ रुपये का काम, शेयरों का भाव 50 रुपये से कमअभी कुछ ही कंपनियों के पास है कंट्रोल रिइंश्योरेंस पार्टनरशिप जियो की लोकल विशेषज्ञता और मजबूत डिजिटल फुटप्रिंट को साथ लाएगा। बता दें, यह ज्वाइंट वेंचर को भारत में एलियांस के म...