नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Reliance News: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने 45 साल पुराने ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया है। इस ब्रांड का नाम वेल्वेट है, जो तमिलनाडु में स्थित है। रिलायंस रिटेल ने यह अधिग्रहण रोजमर्रा के घरेलू सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के जरिए किया है। इस अधिग्रहण से रिलायंस कंज्यूमर की पर्सनल केयर सेग्मेंट में उपस्थिति मजबूत हुई है।क्या कहा कंपनी के सीईओ ने कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) केतन मोदी ने कहा कि अधिग्रहण समझौते पर हस्ताक्षर के बाद रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का लक्ष्य शैंपू के वेल्वेट ब्रांड को पुनर्जीवित करना है। बहुत जल्द पर्सनल केयर सेग्मेंट में अलग-अलग तरह के उत्पाद पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की सोच में से एक ...