नई दिल्ली, जून 10 -- Alok Industries Ltd: मुकेश अंबानी समर्थित कपड़ा कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर आज करीबन 10% चढ़ गए और 21.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इससे पहले इसका बंद भाव 19.52 रुपये था।कंपनी के शेयरों के हाल आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत हाल ही में इस साल 7 अप्रैल को Rs.13.90 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले साल 19 जून को यह Rs.29.97 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। आलोक इंडस्ट्रीज की शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास मार्च 2025 तिमाही के अंत तक आलोक इंडस्ट्रीज में 1,98,65,33,333 शेयर थे, जो 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। दूसरी ओर, जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के पास कंपनी मे...