नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Jio Financial Services: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने मंगलवार को जानकारी दी कि कंपनी ने जर्मनी की Allianz के साथ मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी स्थापित की है। इस नई कंपनी का नाम 'एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड' (AJRL) रखा गया है। यह ज्वॉइंट वेंचर भारत में रीइंश्योरेंस (पुनर्बीमा) का कारोबार करेगा। रीइंश्योरेंस का मतलब है बीमा कंपनियों को बीमा उपलब्ध कराना, जिससे बड़े जोखिमों को बांटा और प्रबंधित किया जा सके।कंपनी ने क्या कहा जेएफएसएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी एजेआरएल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सदस्यता के लिए 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी। एजेआरएल का गठन भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बा...