नई दिल्ली, जून 10 -- मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों की कीमतों में हाल के समय में तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से पोजीशनल शेयरहोल्डर्स फायदे में हैं। अप्रैल 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1114 रुपये के 52 वीक लो लेवल पर थे। तब से अबतक मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल चुकी है। आज यानी मंगलवार को कंपनी के शेयर 1448.60 रुपये के लेवल पर खुले थे। बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड हाई 1608 रुपये के बेहद करीब पहुंच चुका है। कंपनी के शेयर बीते साल जुलाई में इस स्तर पर थे। यह भी पढ़ें- 2 साल में 1141% स्टॉक, आज कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किटक्या सोच रहे हैं एक्सपर्ट्स? रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में तेजी को लेक...