नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.9% बढ़कर 695 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 689 करोड़ रुपये था। अब इस कंपनी के शेयर में हलचल की उम्मीद है।राजस्व कितना रहा? तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 981 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 693 करोड़ रुपये से 41% अधिक है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर प्रॉफिट 114% बढ़ा जबकि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में यह 325 करोड़ रुपये था। इसी तरह, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का राजस्व 60% बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 612 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल की ब्याज आय 392 करोड़ रुपये रही जबकि Q1FY26 में...