नई दिल्ली, अगस्त 8 -- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आने वाले सालों में रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी के साथ आगे बढ़ेगी। कंपनी ने गुजरात के कच्छ जिले में सोलर एनर्जी प्लांट के लिए जमीन के डेवलपमेंट का काम शुरू कर दिया है। इस प्लांट से कंपनी 150 अरब यूनिट बिजली के निर्माण की योजना बनाई है। कंपनी गुजरात के कांडला में 2 हजार एकड़ में ग्रीन कैमिकल के उत्पादन का काम भी शुरू करने जा रही है। कांडला और लकड़िया-1 में दो एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी रिलायंस को मिले हैं। रिलायंस ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में सोलर पीवी, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, ग्रीन हाइड्रोजन और कंप्रेस्ड बायोगैस से जुड़ी अपनी कुछ प्रमुख ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 176% चढ़ा स्टॉक, नेट प्रॉफिट दोगुना हुआ,...