नई दिल्ली, अगस्त 11 -- रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने श्रीलंका में भारतीय बेवरेजज ब्रांड कैंपा को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने एलिफेंट हाउस ब्रांड के निर्माता, सीलोन कोल्ड स्टोर्स के साथ हाथ मिलाया है। अब श्रीलंकाई उपभोक्ताओं भी किफायती दामों पर कैंपा का आनंद ले सकेंगे। श्रीलंका में कैम्पा पोर्टफोलियो में कैम्पा कोला, लेमन, ऑरेंज और कैम्पा एनआरजी गोल्ड बूस्ट और बेरी किक जैसी एनर्जी रेंज शामिल होंगी। 250 मिलीलीटर की बोतल का दाम Rs.100 रखा गया है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने एलिफेंट हाउस बेवरेजेज को भारतीय बाजार में सफलतापूर्वक उतारा था।कंपनी ने क्या कहा इस साझेदारी पर रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, केतन मोदी ने कहा, "हम अपने मूल्यवान साझेदार एलिफेंट हाउस बेवरेजेस के साथ श्री...