नई दिल्ली, जुलाई 3 -- रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने नए गेम प्लान से प्रतिद्वंद्वियों को मात देने की तैयारी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपने सभी तेजी से बिकने वाले उपभोक्ता सामान यानी FMCG ब्रांड्स को अलग करने का बड़ा फैसला लिया है। ये ब्रांड अभी रिलायंस की रिटेल कंपनियों RRVL, RRL, RCPL के अंदर थे। अब इन्हें एक नई अलग कंपनी में रखा जाएगा, जिसका नाम होगा 'न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड' (न्यू RCPL)। यह नई कंपनी ठीक जियो प्लेटफॉर्म्स की तरह सीधे RIL की सहायक कंपनी होगी।बदलाव का मुख्य कारण इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इस बदलाव का मुख्य कारण है कि इन FMCG ब्रांड्स को 'विशेष और पूरा ध्यान' मिल सके। रिलायंस का कहना है कि FMCG का बिजनेस पूरी तरह अलग है। इसमें ब्रांड बनाना, उत्पादों पर रिसर्च करना, उन्हें बनाना, ब...