नई दिल्ली, जून 25 -- Gautam adani and Mukesh ambani deal: गौतम अडानी की कंपनी अडानी टोटल गैस और मुकेश अंबानी के ज्वाइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी के बीच बड़ी डील हुई है। इन दोनों कारोबारियों के फर्म ने एक-दूसरे के फ्यूल रिटेल नेटवर्क का लाभ उठाकर वाहन ईंधन बेचने के लिए साझेदारी की है। बता दें कि ब्रिटेन की बीपी के साथ अंबानी के जियो का ज्वाइंट वेंचर जियो-बीपी है।क्या कहा गया बयान में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में बताया गया है कि जियो-बीपी, अडानी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) की सीएनजी खुदरा दुकानों पर पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसर लगाएगा। इसके साथ ही, अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज का शहरी गैस वितरण संयुक्त उद्यम - एटीजीएल, जियो बीपी के ईंधन स्टेशनों पर सीएनजी डिस्पेंसर लगाएगा। इस साझेदारी के तहत समूह की मौजूदा और भविष्य की, दोनों इकाइयां आएं...