नई दिल्ली, जुलाई 18 -- तत्व चिंतन फार्मा के शेयरों में शुक्रवार, 18 जुलाई यानी आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर करीब 12% की उड़ान भर लिए। यह उछाल कंपनी के ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न में एक बड़े निवेशक का नाम सामने आने के बाद आया है। जून तिमाही के लिए जारी ताजा शेयरधारक पैटर्न से पता चला है कि अनुभवी निवेशक मुकुल अग्रवाल ने अप्रैल से जून के बीच कंपनी में 1.28% हिस्सेदारी खरीदी है। हैरानी की बात यह है कि मार्च तिमाही खत्म होने तक कंपनी के शेयरधारकों में मुकुल अग्रवाल का नाम नहीं था। यानी उन्होंने पिछले तीन महीनों में यह हिस्सेदारी खरीदी।प्रमोटर और दूसरे बड़े निवेशक की हिस्सेदारी जून तिमाही के अंत तक तत्व चिंतन फार्मा के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 72% हिस्सेदारी बनी हुई है। दूसरे सार्वजनिक शेयरधारकों की बात करें...