नई दिल्ली, जुलाई 20 -- शुक्रवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी कठिनाईयों भरा रहा। घरेलू शेयर बाजार इस दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। लेकिन इस गिरावट के बीच भी कुछ कंपनियों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। उसमें से एक कंपनी यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospital & Trauma Care Services Ltd) भी है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को मार्केट के बंद होने के समय पर 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 625.90 रुपये के लेवल पर था। बता दें, इस कंपनी में दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agrawal) ने हिस्सेदारी खरीदी है। यह भी पढ़ें- PSU अपनी रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट का लाएगी IPO, Rs.4000 करोड़ जुटाने की तैयारीमुकुल अग्रवाल ने लगाया है दांव कंपनी की शेयरहोल्डिंग के अनुसार मुकुल अग्रवाल की जून तिमाही के अंत तक कंपनी में कुल हिस्स...