कटिहार, अक्टूबर 5 -- सालमारी, एक संवाददाता मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अन्तर्गत मुकुरिया पंचायत में विवाह भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास मुखिया मो.मस्लेउद्दीन की अध्यक्षता में जीविका दीदियों की मौजूदगी में भूमि पूजन के साथ किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना अंतर्गत विवाह भवन का निर्माण कार्य होना है। विवाह भवन निर्माण कार्य को लेकर सरकार का उद्देश्य है कि पंचायत स्तर पर विवाह भवन की सुविधा उपलब्ध हो। विवाह के लिए मंडप बनाया जा रहा है। जिसका शिलान्यास मुखिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मधु शर्मा,नवीन कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...