मिर्जापुर, सितम्बर 15 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के गोलासाहब स्थित रामलीला भवन में रविवार की शाम को मुकुट पूजन के साथ ही श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति की ओर से आयोजित 21 दिवसीय ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि सीओ मंजरी राव, तहसीलदार इवेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, दिनेश सिंह पटेल अध्यक्ष नयना गढ़ महोत्सव समिति ने संयुक्त रूप से विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्रीराम के मुकुट का पूजन कराया। इसीके साथ ही 189वें वर्ष के रामलीला का आचार्य पंडित शशिकांत मिश्रा,शिवकांत पाठक ने मुकुट पूजा कार्यक्रम कराया। समिति के संरक्षक बचाऊ लाल सेठ ने अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर व्यास कैलाशपति त्रिपाठी,अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडेय, निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश मिश्र बच्ची, चंद्रहास ...