मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- चुनार। सीखड़ क्षेत्र के प्राचीन रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले पंद्रह दिवसीय रामलीला का शुभारंभ शुक्रवार शाम मुकुट पूजन के साथ हुआ। वाराणसी के प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला की तरह सीखड़ के रामलीला भी अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाती है और पात्र स्वयं मधुर स्वर में संवाद करते हैं l रामचरित मानस का स्वर गायन और पात्रों का अभिनय आडंबर रहित होता है। पुरोहित धैर्य नारायण मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुकुट, रामचरितमानस पूजन और रामलीला के पात्रों को तिलक लगा कर किया गया। इस दौरान प्राचीन रामलीला समिति के संरक्षक राधेश्याम चतुर्वेदी, अध्यक्ष मुकेश पांडेय सौरभ, प्रबंधक अभय शंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, योगेश्वर त्रिपाठी कोषाध्यक्ष उमेश पांडे,मंत्री गुड्डू पांडेय, धनेश मिश्रा,बचानी मास्...