कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- नूरपुर हाजीपुर गांव की ऐतिहासिक रामलीला सोमवार से मुकुट पूजन के साथ प्रारम्भ की गई। रामलीला समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने विधि विधान से मुकुट पूजन किया। जिसके बाद कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। नेवादा विकास खंड के नूरपुर हाजीपुर गांव स्थित रामलीला मैदान में पूजा अर्चना के बाद सोमवार शाम रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया। वैदिक विधि विधान से कमेटी के अध्यक्ष ने पूजा आरंभ की। इसके बाद समिति समेत गांव के लोगों ने मुकुट पूजन किया। भक्तों ने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाए। अयोध्या से आए कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। नारद के अभिमान को तोड़ने के लिए श्री विष्णु भगवान ने नारद मुनि को बंदर का रूप देते है। इसके बाद श्री नगर के राजा की पुत्री विश्व मोहनी से शादी करने जाते है। राजा के दरबार में बंदर के...