गंगापार, सितम्बर 20 -- शंकरगढ़ की ऐतिहासिक एवं परंपरागत रामलीला रविवार को मुकुट पूजन एवं नारद मोह के मंचन के साथ शुरू होगी। राजपरिवार के प्रबंधक अमरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्नू ने बताया कि शंकरगढ़ की रामलीला का शुभारंभ 1872 में तत्कालीन राजा वंशपति सिंह ने किया था। तब से लेकर आज तक यह परंपरा निरंतर जारी है। 153 वर्षों से अधिक पुरानी इस रामलीला की विशेषता यह है कि इसका मंचन राजपरिवार की देखरेख और स्थानीय लोगों की सहभागिता से होता आ रहा है। आयोजन समिति जय बजरंगबली रामलीला कमेटी के महंत पंडित रमाशंकर त्रिपाठी एवं अध्यक्ष रामदयालु सिंह व धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को मुकुट पूजन एवं नारद मोह के प्रसंग से रामलीला की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रतिदिन रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संवाद ...