वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संस्था भारत भारती परिषद की ओर से बुधवार को षष्ठपीठ गोपाल मंदिर में 'प्रेरणा-रासपंचाध्यायी' पुस्तक का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज ने की। मुकुंद गोपाल प्रभु के मंगला दर्शन के उपरांत विधिवत रूप से पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसके बाद विद्वतजनों ने प्रभु को पुस्तक की प्रति अर्पित की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अशोक वल्लभदास ने कहा कि यह पुस्तक वैष्णवजनों के लिए अत्यंत उपयोगी, सरल, सुबोध एवं कल्याणकारी है। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. रामसुधार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीमद्भागवत का दशम स्कंध भगवान श्रीकृष्ण का हृदय है। विशिष्ट अतिथि डॉ. राममोहन पाठक ने कहा कि संस्था की स्थापना काल स...