धनबाद, मई 3 -- अलकडीहा। गुरुवार की शाम आइ आंधी पानी से मुकुंदा विद्युत सब स्टेशन से होने वाली बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। जिसके कारण करीब 20 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई। जो महज कुछ ही देर बाद चली गई। बिजली के आंख मिचौली से लोग दिन भर परेशान रहे। इस संबंध में झरिया बिजली विभाग के एससी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डीवीसी से ब्रेकडाउन होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। ऐसे फाल्ट को दुरुस्त कर लिया गया है और बिजली बहाल कर दी गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग किस तरह से मेंटेनेंस का काम करता है कि इस तरह की समस्या पैदा हो जाती है। मुकुंदा विद्युत सब स्टेशन में दो फीडर काम करता है एक झरिया फीडर और दूसरा बलियापुर फीडर है। झरिया फीडर से मुकुंदा, अलकडीहा,जयरामपुर मोड, एमओसीपी, डुमरडीहा, कुइयां मो...