धनबाद, मई 4 -- धनबाद, संवाददाता मुकुंदा सब स्टेशन क्षेत्र के लोगों को अधिक देर बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुकुंदा सब स्टेशन को बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह सब स्टेशन से जोड़ा जाएगा। यहां नेशनल ग्रिड कांड्रा से भी बिजली आपूर्ति की जा रही है। अब किसी एक सब स्टेशन में खराबी आने पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। विभागीय अधिकारी का कहना है कि मुंकुदा सब स्टेशन में पाथरडीह ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है। इधर कुछ दिनों से यहां अक्सर खराबी उत्पन्न हो रही थी। इससे स्थानीय लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। बरमसिया स्थित बाल सुधार गृह सब स्टेशन से कनेक्शन जोड़ा गया है। इस सब स्टेशन में आमाघाटा सब स्टेशन से होते हुए गोविंदपुर डीवीसी की ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है। किसी कारण डी...