घाटशिला, जुलाई 26 -- पोटका। प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से हेंसड़ा पंचायत के मुकुंदासाई गांव में एक मिट्टी का घर गिरने से पांच वर्षीय बच्ची विमला सरदार की मौत हो गई,जबकि उसकी मां पूजा सरदार घायल हुईं हैं। घटना शुक्रवार देर रात की है। जानकारी अनुसार बबलू सरदार, पत्नी पूजा सरदार व बच्चे घर पर सोए थे। शुक्रवार रात्रि लगभग 12 बजे बारिश से भींगे मिट्टी का दीवार अचानक गिर गया। दीवार गिरने से मां पूजा सरदार व उसकी बेटी विमला सरदार दब गईं, जिससे बच्ची की मौत हो गई। घटना में पूजा सरदार भी घायल हुई है। सूचना पाकर शनिवार सुबह कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान सदलबल घटनास्थल पहुंचे एवं घायल पूजा सरदार को इलाज हेतु अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...