छपरा, अगस्त 12 -- एकमा। एकमा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में सफेद बाइक पर सवार दो उचक्कों ने पूजा कर लौट रही महिला को पहले रास्ता पूछने व शादी के लिए लड़का ढूंढने का बहाना कर बातचीत में उलझाया, फिर गले से सोने की चेन व जीउतिया झपटकर फरार हो गए। पीड़िता के अनुसार आभूषणों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। जानकारी के अनुसार, मुकुंदपुर निवासी मंजू देवी रोज की तरह पूजा के लिए फूल तोड़कर घर लौट रही थीं। घर के द्वार से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। घटना के बाद मंजू देवी व उनके पुत्र ने एकमा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एकमा पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला जा रहा है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी ह...