कुशीनगर, जुलाई 14 -- कुशीनगर। तरयासुजान विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मुकुंदपुर गांव के पूरब टोले में विद्युतीकरण कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार फरार है। इससे ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। करीब दो सप्ताह से कोई काम आगे नहीं बढ़ा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युतीकरण के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर और आठ पोल के साथ करीब 490 मीटर तार स्वीकृत हुआ था। तीन सप्ताह पहले ठेकेदार ने मजदूर भेजकर ट्रांसफार्मर स्थापित करा दिया और पांच पोल पर लगभग 180 मीटर केबिल भी खिंचवा दिया, लेकिन जब शेष पोल लगाने और तार खींचने की बात हुई तो मजदूरों ने कह दिया कि सिर्फ छह पोल ही लगेंगे, बाकी सामग्री कहीं और जाएगी। गांव के प्रधान प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, भोलू मिश्रा, सुनील मिश्र, दीनानाथ मिश्रा व इंद्रेश समेत अन्य ग्रामीणों...