बागपत, सितम्बर 7 -- बालैनी क्षेत्र के मुकारी गांव में और बारिश के चलते एक मकान गिर गया। मलबे की चपेट में आने से एक वृद्ध घायल हो गया और घर का सामान भी मलबे में दबने से नुकशान हो गया। पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बारिश के चलते लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शुक्रवार की रात मुकारी गांव में योगेश का मकान भरभराकर गिर गया और उसकी चपेट में आने से उसका वृद्ध बाप शौराज घायल हो गया।मकान के मलबे में घर का काफी सामान भी दब गया।। पीड़ित ने प्रशासन से नुकशान के मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...