शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अंजुमन इदरीसिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो. नफीस इदरीसी गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम के सिलसिले में शाहजहांपुर पहुंचे। देर शाम जिला कोषाध्यक्ष सलीमुद्दीन इदरीसी के सुरैया वाला बाग स्थित आवास पर संस्था की जिला कमेटी की बैठक हुई, जिसमें संगठन को मजबूती देने और कई अहम प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। हाजी नफीस ने कहा कि जब कौम की भलाई का बीड़ा उठाया है तो इसे जमीनी स्तर पर लागू करना भी जरूरी है। उन्होंने साफ कहा कि बैठक में पास होने वाले सभी प्रस्ताव जनवरी 2026 से हर हाल में लागू किए जाएंगे। उन्होंने हर यूनिट को समय से मेम्बरशिप शुल्क जमा करने और सदस्य संख्या बढ़ाने की हिदायत दी। इं अहमद मुबीन इदरीसी ने कहा कि अभिभावक रोजगार परक शिक्षा दिलवाने का प्रयास करें, जिससे शिक्षा के साथ रोज़गार हासिल ह...