अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 जारी है। 12 वें दिन मंगलवार को वेद वॉरियर्स व अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के बीच मैच खेला गया। अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने सात विकेटों से जीत दर्ज की। मुकाबले में अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेद वॉरियर्स टीम ने पांच विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में अल्मोड़ा क्रिकेटर्स टीम ने 13.1 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर 172 रन बना कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के ऑल राउंडर नीरज बिष्ट रहे। यहां पूर्व संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन रामनगर मदन सिंह मेहता, क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट, गौरव कुमार, दीप चंद्र जोशी, ...