छपरा, नवम्बर 1 -- छपरा, एक संवाददाता । विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को मुकरेरा स्थित श्री दशानाथ बाबा मंदिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया जहां स्थानीय जनता ने छोटी कुमारी को लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह चुनाव केवल प्रत्याशी का नहीं, बल्कि देश, विकास और संस्कृति की रक्षा का चुनाव है। जनता ने संकल्प लिया कि आगामी 6 नवंबर को ईवीएम पर 1 नंबर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी को ऐतिहासिक विजय दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गामा सिंह,अरविन्द पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सतेंद्र कुमार ...