रामपुर, मई 29 -- तहसील क्षेत्र के गांव मुकरमपुर सेदनगर में मंगलवार की शाम को क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी रिफाकत सुल्तान ने फीता काटकर किया। पहला मुकाबला स्वार और खोद की टीम के बीच शुरू हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक अनस सुल्तान और मुदसीर तुर्की ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 गांवों की टीम हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर इस्तेखार,इन्तेजार,तन्हा,रऊफ पाशा, शुरेव अली,बानी, नजीर अहमद, इकरार हुसैन, महफूज पाशा, इब्ले हसन, महफूज मुगल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...