बिजनौर, जनवरी 25 -- नगर के निकटवर्ती ग्राम मुकरंदपुर में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो अलग-अलग घरों में सेंधमारी की। संदूक व सेफ के ताले तोड़कर उन्होंने करीब 52 हजार रुपये की नकदी के साथ चांदी की अंगूठी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार कस्बा झालू के निकटवर्ती ग्राम मुकरंदपुर निवासी खिलेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी आदेश के साथ नीचे के कमरे में सो रहे थे, जबकि पुत्रवधू ऊपरी मंजिल पर थी। खिलेंद्र के बेटे विशाल किसी शादी समारोह में शामिल होकर रात को घर लौटे और सो गए। चोरों ने घर के पिछवाड़े से घर की ऊपर की मंजिल पर चढ़कर शीशे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर सेफ व अलमारी के ताले तोड़े और लगभग 50 हजार रुपये नकदी, एक चांदी की अंगूठी तथा सीसीटीवी का डीवीआर चुरा ...