बोकारो, मार्च 22 -- राधानगर, चैनपुर से आने के क्रम में बनसिमली के समीप एक कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया। इससे राधानगर स्थित बीपीसीएल डीपो का मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। आनन-फानन में कार चालक कार को गरगा डैम पुल की ओर से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सफेद रंग की कार है, जिसकी संख्या 5671 है। जो बोकारो की ही गाड़ी है। कहा कि कार चालक बीपीसीएल से लौट रही थी। इस दौरान अचानक अनियंत्रित हो गई, पोल को तोड़ कर भाग निकली। घटना के बाद बालीडीह थाना पुलिस व बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर मार्ग को चालू करने में जुट गये। इस बीच बीपीसीएल को आने-जाने वाली वाहनों सहित ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों की लबी कतार लग गई। करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को चालू करने...