हापुड़, मार्च 2 -- गढ़मुक्तेश्वर। मुकद्दस रमजान के चांद का दीदार होने पर आज होने वाले पहले रोजे की सहरी को लेकर जरूरी सामान की खरीदारी करने का सिलसिला जोरों पर चलता रहा, जिससे मुस्लिम बाहुलता वाले क्षेत्रों में हर तरफ रंगत के साथ ही बाजारों में बड़े स्तर पर चहल पहल बढ़ गई। दिन ढलने के बाद मगरिब की नमाज अता करते ही गढ़, बहादुरगढ़, नानपुर समेत मुस्लिम बाहुल्यता वाले गांवों में महिला बच्चों समेत अधिकांश लोग आनन फानन में मस्जिदों से लेकर अपने मकानों की छत पर पहुंच गए। जहां आसमान की तरफ टकटकी लगाते ही मुकद्दस रमजान माह के चांद का दीदार होने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। हर किसी ने एक दूसरे को चांद दिखने की मुबारकबाद दी। इसी के साथ मुकद्दस रमजान का पाक महीना भी शुरू हो गया है, जिसके आज होने वाले पहले रोजे की सहरी को लेकर घरों में तैयारी प्रारं...