देवरिया, मार्च 7 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मुकद्दस रमजान के पहले जुमे की नमाज के लिए मुस्लिम भाइयों में उत्साह है। इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे अफजल, बरकत और रहमत का महीना माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले जुमा की नमाज के लिए मुस्लिम भाई मस्जिद में पहुंचने को लालायित रहते हैं। गुरुवार को मुस्लिम भाइयों ने मुकद्दस रमजान का पांचवां रोजा अकीदत के साथ पूरा किया। रमजान के छठवें रोजे को ही जुमा की नमाज पड़ने से रोजेदारों में उत्साह है। इस महीने में जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा करने के बेशुमार सवाब मिलते हैं। पेश इमाम हाफिज मोहम्मद इरफान खान कहते हैं कि जुमा की नमाज मस्जिदों में पढ़ने का सवाब अल्लाह ताला उम्मीद से अधिक बढ़ा कर देता है। एक साथ नमाज पढ़ने से अल्लाह ताला मांगी गई दुआ को कबूल फरमाता है। जुमा के दिन अल्...