अमरोहा, मार्च 12 -- शहर के मोहल्ला नौबतखाना स्थित दरगाह गिंडार शाह (खानकाहे निजामिया) में भी मंगलवार रात नमाज-ए-तरावीह में कुरान-ए-पाक मुकम्मल हुआ। हाफिज कासिम रजा नौगांवी ने कलाम-ए-पाक सुनाया तथा हाफिज फैजान रजा अजहरी ने सुना। मुकम्मल कुरआन होने पर कुल शरीफ का भी आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा जामिया नूरिया अशरफ-उल-उलूम के मुदर्रिस मुफ्ती नसीम रजा मंजरी माहे रमजान पर तकरीर की। जामिया के मोहतमिम मुफ्ती तैय्यब अली कादरी नईमी ने इल्म-ए-दीन सीखने और बच्चों को दीन सिखाने के अलावा घरों में दीनी निजाम बनाने पर तकरीर फरमाई। आखिर में सलात-ओ-सलाम के बाद मुफ्ती तैय्यब अली ने खुसूसी दुआ कराई। हाफिज फैजान अजहरी ने बताया कि दरगाह परिसर में पूरे रमजान तरावीह होती रहेंगी। इस दौरान दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अतहर अजहरी, सचिव यासिर अंसारी, हाफिज इमरान, ...