अमरोहा, मार्च 2 -- अमरोहा। मुकद्दस रमजान का पहला रोजा खुशनुमा माहौल में गुजरा। गुजरे दिनों के मुकाबले रविवार को थोड़ी तल्ख रही धूप ने इम्तिहान लेने की कोशिश जरूर की लेकिन मौसम को भी नजरअंदाज करते हुए रोजेदार दिनभर इबादत में जुटे रहे। रोजेदारों ने शाम में पहला रोजा इफ्तार किया। बाद में मगरिब की नमाज पढ़कर अल्लाह का शुक्र अदा किया। ईशा में तरावीह का अहतमाम किया गया। मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। दिनभर रोजादार इबादत में मसरूफ रहे। रविवार को रमजान का पहला रोजा था। सुबह फज्र की नमाज के बाद लोगों ने तिलावते कुरआने पाक की तथा इबादत में मशगूल रहे। इसके अलावा रोजदारों ने सिर्फ जरूरी काम किए। बाकी समय इबादत में गुजारा। जौहर व असर की नमाज में भी मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। अलबत्ता और दिनों के मुकाबले रविवार का दिन थोड़ा गर्म जरूर रहा...