बरेली, मार्च 2 -- रमजानुल मुबारक के पहले रोजे का इफ्तार लोगों ने घरों और मस्जिदों में साथ किया। रविवार को पहला इफ्तार हुआ। लोगों ने एक खजूर खाया और दो घूंट पानी, शर्बत से इफ्तार करके परवरदिगार का शुक्र अदा किया। सेहरी को लेकर मुस्लिम इलाकों में रौनक रही। तरावीह की नमाज अदा की गई। रविवार को अल्लाह की इबादत में पहला रोजा गुजारा। इसके साथ ही शहर का माहौल पाकीजगी व रूहानियत से सराबोर हो गया। रोजेदारों ने शाम को मस्जिदों व घरों में रोजा खोलकर अपने रब का शुक्र अदा किया। पहले रोजे पर तड़के सहरी खाने के बाद रोजेदार इबादत में दिन भर मशगूल रहे। दिन भर घरों और मस्जिदों से कुरआन की तिलावत की सदाएं गूंजती रहीं। शाम को मस्जिदों व घरों में इफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...