अलीगढ़, नवम्बर 28 -- गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगला सरताज के अजीत पुत्र राजवीर सिंह ने कहा है 26 नवंबर 9 बजे के करीब में अपने घर पर था तभी गांव के विकास उर्फ उद्यम, श्यामवीर, सौरभ, पुत्र धर्मपाल सिंह, अमित व दीपक उर्फ दीपू पुत्र जगदीश उर्फ भोली, गालियां देते हुए अपने हाथों में लाइसेंस बंदूक लेकर के लिए हमलावर हो गए। विरोध करने पर उन्होंने कहा कि जो मुकदमे चल रहे हैं, उसमें समझौता कर ले नहीं तो जान से मार देंगे। जिस पर मैंने कहा मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है जो कुछ होगा न्यायालय में ही होगा मैं समझौता नहीं करूंगा। इसी बात से नाराज होकर विकास उर्फ उद्यम के हाथ में लाइसेंसी बंदूक अमित के हाथ में पोना, श्यामवीर के हाथ में कट्टा, सौरव उर्फ दीपक के हाथ में लाठी-डंडे थे। उक्त लोगों ने हथियारों से जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला ...