कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नयापुरवा गांव कंजर डेरा का पत्नी की मौत व मुकदमो में जेल जाने से भयभीत एक शराबी युवक ने मंगलवार की देर रात गांव के बाहर एक प्लाट की बाउंड्रीवॉल में निवार के सहारे फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर फील्ड यूनिट टीम के साथ पहुंची। पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के भेवान के मजरा नयापुरवा गांव कंजर डेरा निवासी राज कपूर की पत्नी अंजली की दो-तीन वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद से वह काफी तनाव में रहता था और शराब पीने का आदी हो गया था। वहीं कानपुर देहात समेत अन्य जनपदों में दर्ज मुकदमों में वह वांछित था, जिसमें उसे जेल जाने का भय स...