बदायूं, नवम्बर 10 -- अलापुर, संवाददाता। पुलिस ने लूट में शामिल पांच आरोपियों के नाम, फोटो और मुकदमों की जानकारी वाले पोस्टर थाने की दीवारों पर लगाए हैं। रविवार को लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। पुलिस ने आम लोगों से आरोपियों की तलाश में सहयोग मांगा है। शासन की मंशा और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अलापुर थाना पुलिस ने अपराधियों की पहचान सार्वजनिक करने की कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में रविवार को थाना पुलिस ने पांच लूट के आरोपियों के नाम, फोटो और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी वाले पोस्टर थाने की दीवारों पर लगाए। पुलिस के इस कदम ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है। लोग पोस्टर देखकर आरोपियों के अपराधों को लेकर चर्चा करते नजर आए। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि जिन आरोपियों के पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें साधू प...