जहानाबाद, अप्रैल 24 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में जहानाबाद एवं अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि 10 मई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी सुलहनिय अपराधिक मामलों को ज्यादा से ज्यादा नोटिस तैयार कराने का सभी व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करें। अब तक उपलब्ध आंकड़ा पर्याप्त नहीं है। प्रतिदिन प्रि सीटिंग के माध्यम से मामला निष्पादन कराने में तेजी लाएं।इसके लिए सार्थक पहल भी साथ-साथ की जाय। प्रधान जिला जज ने यह भी कहा कि सभी न्यायालय में पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति नोटिस बनाने एवं वितरण करने का कार्य के सहयोग हेतु सचिव द्वारा किया जा चुका है। इनका पूरा सहयोग प्राप्त करें। पिछले राष्ट्रीय लोक अदाल...