बलिया, सितम्बर 23 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया तहसील में मुकदमों की फाइलों के गायब होने का मामला एक बार फिर गरमा गया है। कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील के विभिन्न न्यायालयों से गायब फाइलों के नहीं मिलने, नये फाइलों को कम्प्यूटर में दर्ज नहीं करने, अदम पैरवी के अभाव में सैकड़ों फाइलों को पीठासीन अधिकारियों द्वारा खरिज करने तथा तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। चेताया कि यदि मुकदमों की पत्रावलियां नहीं मिलती हैं तथा तहसील की अनियमितताओं को दूर नहीं किया जाता है तो 27 सितंबर तक प्रतिदिन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो 28 सितंबर से बेमियादी अनशन होगा। अधिवक्ताओं ने छह सितंबर से ही न्य...