पटना, सितम्बर 24 -- डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और अपराध पर नकेल कसने के लिए मुकदमों का ट्रायल समय पर कराना जरूरी है। समय पर केस ट्रायल पूरा कराकर दोषियों को सजा दिलाने से जनता के बीच पुलिस का भरोसा बढ़ता है। इसके प्रति सभी पुलिसकर्मियों को सजग रहने की जरूरत है। वे बुधवार को सरदार पटेल भवन स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह में राष्ट्रपति द्वारा अलंकृत सहित विशिष्ट सेवा पदक, सराहनीय सेवा पदक, वीरता पदक एवं केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक प्राप्त 71 पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीजीपी ने कहा कि पुलिस बल अच्छा कार्य कर रहा है। सजग होकर कार्य करने का नतीजा है कि कई कांडों के अनुसंधान में अब महीनों की जग...