सीतापुर, नवम्बर 24 -- तंबौर, संवाददाता। जिले में लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मामला सामने आ रहा है। मुकदमें में नाम हटाने के बदले रुपये मांगने के आरोप में तंबौर के दलपतपुर चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने निलंबित कर दिया है। चौकी इंचार्ज का मुकदमें से 10 से 20 हजार रुपये मांग करने का ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो के आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है। दलपतपुर चौकी इंचार्ज शैलेन्द्र कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ। ऑडियो में चौकी इंजार्ज कहते सुनाई दे रहे हैं कि कुछ खर्चा नहीं मिलेगा क्या। अभी मामला ठंडा होने दो, सब निपट जाएगा। मामला रफा- दफा करने के लिए 10- 20 हजार रुपये तो दें। रुपये देने के बाद काम हो जायेगा। किशोरी को बहला- फुसलाकर भगाने और उसकी पिटाई के मामले में दर्ज मुकदमें में चौकी इंचार्ज शैलेन्द...