रुडकी, मई 29 -- अंकित कुमार निवासी थीथकी कवायदपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव में भारत सिंह नामक एक व्यक्ति हत्या हो गई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि 15 जुलाई 2024 को उसके परिचित संदीप कुमार और महावीर ने फोन कर बताया कि हत्या के मामले में उसके भतीजे कुणाल को भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है। आरोपियों ने पीड़ित से मुकदमे से नाम निकलवाने की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की। आरोप है कि 20 जुलाई 2024 को पीड़ित ने अपने घर बुलाकर दोनों आरोपियों को तीन लाख दे दिए। बाकी की रकम मुकदमे से नाम निकलने के बाद तय की गई। इसके बाद पुलिस ने उसके भतीजे को नामजद करते हुए आरोप पत्र दाखिल कर दिया। पीड़ित ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...