सहारनपुर, मई 31 -- नागल शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित भाकियू तोमर युवा के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में 27 मई को चमारी खेड़ा टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन के बाद टोल प्रबंधक अवनीश मिश्रा की तहरीर पर किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों पर जताया। साथ ही मुकदमे वापस न लिए जाने पर 5 जून को थाना फतेहपुर गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि मांगों को लेकर 27 मई को शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन के दौरान टोल प्रबंधक द्वारा समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद किसान घर लौट गए थे। टोल प्रबंधक अवनीश मिश्रा ने किसानों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं। इस संबंध में एसएसपी सहारनपुर से मिलकर जांच कर मुकदमे वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी थी यदि प्रशासन किसानों पर दर्ज किए मुकदमे 5 जून से पहले व...