गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन से घर लौट रहे एक व्यक्ति को दो मनबढ़ों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। आरोपितों ने पीड़ित से कहा कि पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस न लेने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित अनिकेत कौशिक निवासी गणेशपुरम कॉलोनी, राप्तीनगर, शाहपुर की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने आरोपित आदित्य निवासी सराय गुलरिहा और अजय चौहान निवासी जंगल एकला नंबर दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिकेत कौशिक ने पहले भी अजय चौहान और उसके सहयोगियों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 27.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि अजय चौहान ने अपने चाचा रामप्रताप की जमीन दिखाकर यह सौदा कराया था। बाद में पता चला कि जमीन किसी अन्य के नाम थी और बैनामे पर आपत्त...