गोरखपुर, जून 24 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पीपीगंज थाना क्षेत्र के रामू घाट निवासी आनंद जीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गांव के तेरहवीं भोज में शामिल होने गए थे। गांव के ही मनबढ़ युवक सतीश सिंह उर्फ लामे ने बाल पकड़ कर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट और एसीएसटी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के रामूघाट निवासी आनंद जीत ने पीपीगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मैं अपने गांव के लालचंद कनौजिया के घर तेरहवीं भोज में शामिल होने गया था। भोजन कर रहा था उसी बीच गांव के मनबढ़ युवक सतीश सिंह उर्फ लामे ने मारा पीटा तथा जाति सूचक गाली दी। कहा मेरे चाचा के मुकदमे में सुलह समझौता कर लो नहीं तो जान से मार देंगे। खून से लथपथ होकर घर गया और 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पीपीगंज पुलिस आनंद ...