बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पति-पत्नी के विवाद के बाद हुए मुकदमे में सुलह नहीं करने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट की गई। यही नहीं उसके शरीर पर कई जगह जख्म पहुंचा। घायल को बदहवास हालत में झाड़ी में छोड़ कर चले गए। परिवार के लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कप्तानगंज पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यह घटना पांच सितंबर देर रात की बताई जा रही है। हर्रैया थानाक्षेत्र के बलईवीर गांव की एक युवती की शादी सात वर्ष पूर्व कप्तानगंज थानाक्षेत्र के तकियवा गांव निवासी सूर्यकुमार चौधरी के साथ हुई थी। इनसे एक बेटा भी है। ...